स्वतंत्रता दिवस का मुख्य आयोजन गोविंद उवि मैदान में होगा
स्वतंत्रता दिवस का मुख्य आयोजन गोविंद उवि मैदान में होगा
समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन के संबंध में बैठक हुई. इसमें स्वतंत्रता दिवस समारोह में झंडोत्तोलन का मुख्य कार्यक्रम गोविंद इंटर कॉलेज (टाउन हॉल) गढ़वा के मैदान में सुबह 9.01 बजे से प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया. स्वतंत्रता दिवस के दिन कई अन्य सरकारी स्थानों पर भी झंडोत्तोलन एवं राष्ट्रगान होगा. इसमें उपायुक्त आवासीय कार्यालय में सुबह 8.05 बजे, समाहरणालय गढ़वा में सुबह 10:20 बजे, जिला परिषद कार्यालय में 10:35 बजे, अनुमंडल कार्यालय गढ़वा में सुबह 10:50 बजे, नगर परिषद कार्यालय गढ़वा में सुबह 11 बजे, पुलिस लाइन गढ़वा में सुबह 11:30 बजे का समय निर्धारित किया गया.
सांस्कृतिक कार्यक्रम टाउन हॉल में : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रशासन एवं मीडिया/जनप्रतिनिधि के बीच अपराह्न दो बजे से फुटबॉल मैच का आयोजन नव निर्मित फुटबॉल स्टेडियम गढ़वा के मैदान में होगा. वहीं स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या 14 अगस्त को शाम छह बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन टाउन हॉल गढ़वा में किया जायेगा. कार्यक्रम स्थल एवं शहर की साफ सफाई को लेकर उपायुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को आवश्यक निर्देश दियेे. स्वतंत्रता दिवस के दिन जेएसएलपीएस की दीदियों को भी तिरंगे के साथ प्रभात फेरी निकालने को कहा गया.
उपस्थित लोग : बैठक में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पाण्डेय, उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, कमांडेंट सीआरपीएफ-172 बटालियन, जिला परिषद उपाध्यक्ष, निदेशक डीआरडीए अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा, सिविल सर्जन, पुलिस उपाधीक्षक, स्थापना उप समाहर्ता व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है