हर घर नल जल योजना को लूट लिया : प्रधानमंत्री
हर घर नल जल योजना को लूट लिया : प्रधानमंत्री
हर घर नल जल योजना को लूट लिया : प्रधानमंत्री
गढ़वा. गढ़वा में आयोजित चुनावी सभा में प्रधानमंत्री ने हर घर नल जल योजना में हुए भ्रष्टाचार और झारखंड में बालू की तस्करी का जिक्र किया. कहा कि उन्हें इस क्षेत्र के भ्रष्ट मंत्रियों की सूचना भी मिली है. उन्होंने आपके हक के पानी का गबन किया है. हमने हर गांव में पानी पहुंचाने की योजना बनायी थी, लेकिन उसे यहां के जनप्रतिनिधि ने लूट लिया. जहां भाजपा की सरकारें हैं, वहां हर घर तक पानी पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि गढ़वा को पानी मिल जायेगा, तो यहां से पलायन रुक जायेगा.
गढ़वा बालू तस्करी का बड़ा केंद्र : प्रधानमंत्री ने बालू तस्करी का उल्लेख करते हुए कहा कि गढ़वा बालू तस्करी का बहुत बड़ा केंद्र बन गया है. सच्चाई यह है कि झारखंड की सरकार माफिया की गुलाम बन गयी है. झारखंड में स्थानांतरण-पदस्थापन का धंधा फल फूल रहा है. जबकि काम-धंधा बंद हो गया है. जनता पलायन को मजबूर है. लेकिन सरकार को गरीब व बेरोजगारों से कोई मतलब नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है