प्राथमिक उपचार का ज्ञान हर व्यक्ति को होना चाहिए
प्राथमिक उपचार का ज्ञान हर व्यक्ति को होना चाहिए
बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित दिनेश कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सेमिनार कक्ष में वैल्यू ऐडेड कोर्स के अंतर्गत प्राथमिक उपचार पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. वनांचल कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्राध्यापक संजीव श्रीवास एवं नीलोफर शेख बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे. श्री शेख ने प्राथमिक उपचार का महत्व, उपयोगिता एवं प्रायोगिक रूप में उसकी व्याख्या की. संजीव श्रीनिवास ने प्राथमिक उपचार की प्रदर्शन विधि दिखायी. इस दौरान नर्सिंग की छात्रा विभा कुमारी ने सीपीआर विधि प्रदर्शित की. कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर सुनीता गुप्ता ने कहा कि प्राथमिक उपचार का ज्ञान प्रत्येक व्यक्ति को अवश्य होना चाहिए, ताकि अपने स्तर से किसी की जान बचायी जा सके. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति दिनेश प्रसाद सिंह, कुलपति प्रो एमके सिंह एवं कुलसचिव डॉ लल्लन सिंह ने इस तरह के कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी को प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम में वनांचल कॉलेज आफ नर्सिंग और दिनेश कॉलेज ऑफ एजुकेशन के छात्र-छात्राएं एवं प्राध्यापक उपस्थित थे. मंच का संचालन डॉ आशुतोष मिश्रा ने किया. कार्यक्रम के अंत में सभी प्राध्यापकों एवं प्रशिक्षकों को मतदाता जागरूकता का शपथ भी दिलायी गयी.
ये थे उपस्थित : प्राध्यापकों में अरविंद तिवारी, आनंद कुमार चौबे, मनोज गुप्ता, शशिकांत सिंह यादव व अभिमन्यु शुक्ला सहित विद्यार्थी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है