शहरी क्षेत्र में हर तीसरा व्यक्ति प्रदूषण का शिकार

शहरी क्षेत्र में हर तीसरा व्यक्ति प्रदूषण का शिकार

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 8:52 PM

स्वयंसेवी संस्था जनक विकास धारा ऑर्गेनाइजेशन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा के संयुक्त तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मेराल प्रखंड कार्यालय के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि बीडीओ जागो महतो व विशिष्ट अतिथि पर्यावरण परिवार के नितिन कुमार तिवारी ने की. मौके पर बीडीओ ने कहा कि आज प्रदूषण काफी बढ़ गया है. इस बार गढ़वा जिले का तापमान यह सबके लिए चिंता का विषय है. शहरी क्षेत्र में हर तीसरा व्यक्ति प्रदूषण का शिकार है. असाध्याय बीमारियां बढ़ते प्रदूषण की भी देन हैं. विश्व में 10 हजार व्यक्ति प्रतिदिन जल जनित रोग के कारण मर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रखंड द्वारा बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम बागवानी का कार्यक्रम वृहद रूप से चलाया जा रहा है. इस योजना का लाभ सभी ग्रामीणों को लेने की जरूरत है. विशिष्ट अतिथि नितिन कुमार तिवारी ने कहा कि पर्यावरण परिवार द्वारा पिछले नौ सालों से पर्यावरण के क्षेत्र में पर्यावरण के क्षेत्र में पौधा रोपण एवं उसकी सुरक्षा पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. संस्था पौधे लगाने के इच्छुक लोगों को वृक्ष मुहैया कराती है. संस्था के सचिव रमाशंकर चौबे ने कहा की धरती का बढ़ता तापमान विश्व के समक्ष सबसे बड़ा संकट है. इसका तात्कालिक समाधान नहीं किया गया, तो तमाम जीव-जंतुओं का अस्तित्व खतरे में पड़ जायेगा. कार्यक्रम में मेराल पूर्वी के मुखिया रामसागर महतो, पीएलबी गोपाल चौबे व प्रखंड प्रमुख दीपमाला देवी ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम के दौरान पौधारोपण करने तथा इसे बचाने की शपथ दिलायी गयी. धन्यवाद ज्ञापन ऋषि कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version