Loading election data...

सबको मुफ्त बालू व बुजुर्गों को दो हजार रुपये पेंशन मिलेगा : भानु

सबको मुफ्त बालू व बुजुर्गों को दो हजार रुपये पेंशन मिलेगा : भानु

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 9:04 PM

भवनाथपुर विधानसभा सीट पर तीन बार विधायक रहे भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप शाही रविवार को डंडई प्रखंड के विभिन्न पंचायत में आशीर्वाद यात्रा कर लोगों से आशीर्वाद लिया. इस दौरान पचौर, लवाही, रारो तथा डंडई मुख्यालय में आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम कर बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया और लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की. मौके पर भानु प्रताप शाही ने चुनावी वादा करते हुए भाजपा के पांच बड़े वचन पंचपर्ण बताते हुए कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही गोगो दीदी योजना लाकर 2100 रुपये हर महिला के खाते में दी जायेगी. एलपीजी गैस का सिलिंडर 500 रुपये में दिया जायेगा. सभी बुजुर्गों को दो हजार रुपये पेंशन दी जायेगी. प्रखंड में जितने भी कच्चे घर हैं, सभी को पक्का घर दिया जायेगा. साथ ही मुफ्त बालू व शुद्ध पेयजल की सुविधा दी जायेगी. डंडई प्रखंड में डिग्री कॉलेज बनाया जायेगा. : लवाही पंचायत में प्लस टू कॉलेज बनवाये गये हैं. अबकी बार डंडई प्रखंड में डिग्री कॉलेज बनाया जायेगा. साथ ही उन्होंने जीत हासिल करने के बाद प्रत्येक पंचायत में विभिन्न सड़कों का निर्माण कराने की बात कही. मौके पर भाजपा नेता मोहन पासवान घुरबीगन बैठा व विजया लक्षमी ने भी लोगों को संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष श्रवण चंद्रवंशी ने की तथा संचालन ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री पंकज विश्वकर्मा ने किया.

उपस्थित लोग : मौके पर महिला मोर्चा के जिला अध्यक्षा अनीता गुप्ता, करुणा सोनी, श्रद्धा देवी, राजेंद्र प्रसाद यादव, बैजनाथ प्रसाद, सुदर्शन प्रसाद, ओम पांडेय, शंभू प्रसाद व रामनाथ पासवान सहित हजारों कार्यकर्ता व लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version