गढ़वा में होल्डिंग टैक्स 30 जून तक जमा करने पर मिलेगी छूट
30 जून 23 तक ऑफलाइन होल्डिंग टैक्स जमा करने पर पांच प्रतिशत राशि की विशेष छूट दी जायेगी. ऑनलाइन जमा करने पर 10 प्रतिशत छूट का लाभ दिया जायेगा.
मझिआंव नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर वित्तीय वर्ष 2023- 24 का होल्डिंग टैक्स 30 जून 2023 तक जमा करने की अपील की है. इस पर जमा की गयी कुल राशि में से पांच से 15 प्रतिशत तक राशि की विशेष छूट दी जायेगी. उन्होंने नगर पंचायत क्षेत्र के तमामवासियों से इस विशेष छूट का लाभ लेने की अपील की है.
जारी विज्ञप्ति में उन्होंने कहा है कि 30 जून 23 तक ऑफलाइन होल्डिंग टैक्स जमा करने पर पांच प्रतिशत राशि की विशेष छूट दी जायेगी. ऑनलाइन जमा करने पर 10 प्रतिशत छूट का लाभ दिया जायेगा. इसके साथ ही महिला, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग एवं सेना के जवानों को संपत्ति कर के भुगतान में पांच के अतिरिक्त छूट के लाभ का भी प्रावधान है. इस कार्य में नगर पंचायत वासियों की सुविधा के लिए नगर पंचायत के 12 वार्डों को दो हिस्सों में बांट कर दो टैक्स कलेक्टर को प्रभारी बनाया गया है.
जिसमें वार्ड संख्या एस से छत तक पीयूष कुमार सिंह तथा वार्ड नंबर सात से 12 तक के लिए मुक्ति नारायण को प्रभारी बनाया गया है. वही इन दोनों होल्डिंग टैक्स कलेक्टर प्रभारी की देखरेख की निगरानी के लिए विशाल कुमार सिंह को टीम लीडर बनाया गया है. उन्होंने कहा है कि होल्डिंग टैक्स से संबंधित किसी प्रकार की लेनदेन में व्यवधान आने पर टीम लीडर विशाल कुमार सिंह के मोबाइल नंबर 7762859324 पर संपर्क कर समाधान पा सकते हैं.