जीप उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव से स्पष्टीकरण

जीप उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव से स्पष्टीकरण

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 8:52 PM

गढ़वा के जिला परिषद उपाध्यक्ष सह रमकंडा प्रखंड के जीप सदस्य सह झामुमो नेता सत्यनारायण यादव से पार्टी ने स्पष्टीकरण मांगा है. पार्टी के जिला सचिव मनोज ठाकुर ने पत्र के माध्यम से जीप उपाध्यक्ष से पूछा है वह झामुमो के आजीवन सदस्य हैं तथा पार्टी के सहयोग से ही जिला परिषद उपाध्यक्ष बने हैं. लेकिन इन दिनों वह विपक्षी पार्टी के आयोजित कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं. वहीं वह पार्टी विरोधी कार्यों में भी संलिप्त हैं. जिला सचिव ने उनसे एक सप्ताह के अंदर अपना स्पष्टीकरण देने को कहा है. साथ ही चेतावनी दी है कि यदि निर्धारित समय के भीतर वह स्पष्टीकरण नहीं देते हैं, तो उन्हें पार्टी के दायित्वों से मुक्त करते हुए पार्टी से निष्कासित कर दिया जायेगा.

गिरिनाथ सिंह की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने की चर्चा

उल्लेखनीय है कि गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह द्वारा इन दिनों परिवर्तन यात्रा कर रहे हैं. रमकंडा क्षेत्र में निकाले गये उक्त परिवर्तन यात्रा में जिला परिषद उपाध्यक्ष श्री यादव के शामिल होने की बात कही जा रही है. इसी को लेकर झामुमो ने उनसे स्पष्टीकरण पूछा है. चर्चा है कि परिवर्तन यात्रा के आयोजन में जिला परिषद उपाध्यक्ष श्री यादव की महत्वपूर्ण भूमिका है. कार्यक्रम के बाद भोजन से लेकर अन्य व्यवस्था में जीप उपाध्यक्ष ने भूमिका निभायी है.

आरोप गलत, मैं अपना काम कर रहा हूं: सत्यनारायण

इस संबंध में पूछे जाने पर जीप उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने कहा कि पार्टी विरोधी काम करने का आरोप गलत है. उन्होंने कहा कि वह अपना काम कर रहें हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version