15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डंडई प्रखंड व अंचल कार्यालय कर्मियों से स्पष्टीकरण

डंडई प्रखंड व अंचल कार्यालय के पदाधिकारी व कर्मचारियों से स्पष्टीकरण

गढ़वा. अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने शनिवार को डंडई प्रखंड मुख्यालय का औचक निरीक्षण कर प्रखंड तथा अंचल कार्यालय में उपस्थित पदाधिकारी व कर्मचारियों की जानकारी ली. साथ ही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन प्रगति की भी समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान एक पदाधिकारी सहित पांच लोग प्रखंड मुख्यालय से बाहर मिले. इन सभी की अनुपस्थिति का संतोषजनक कारण नहीं मिला. एसडीओ ने बताया कि सभी से लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया है. इधर अंचल से निर्गत होने वाले जाति, आय एवं आवासीय प्रमाण पत्रों में कोई विलंब की स्थिति देखने को नहीं मिली. इस प्रखंड में ज्यादातर प्रमाण पत्र नागरिकों को ससमय मिल रहे हैं. वहीं दाखिल-खारिज निस्तारण की स्थिति भी संतोषजनक मिली. एक सप्ताह में साइकिल वितरण पूरा करने का निर्देश प्रखंड स्तरीय संचालित योजनाओं की समीक्षा के दौरान अबुआ आवास, मनरेगा आदि योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गयी, तदनुरूप प्रखंड विकास पदाधिकारी, बीपीओ तथा संबंधित एइ और जेइ को नियमित क्षेत्र भ्रमण करने का निर्देश दिया गया. अबुआ आवास के लिए 3388 आवासों का निर्धारित लक्ष्य ससमय पूरा करने का भी निर्देश दिया गया. जहां-तहां साइकिल पड़ी थी : प्रखंड परिसर में यत्र-तत्र पड़ी साइकिलों को देखकर एसडीओ ने नाराजगी व्यक्त कि व कहा कि ये सभी साइकिलें पात्र लाभुकों के बीच एक सप्ताह के अंदर नियमानुसार वितरित हो जानी चाहिए. उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ससमय और नियमित रूप से कार्यालय आने का निर्देश दिया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण अंचल और प्रखंड कार्यालय के बाद संजय कुमार ने डंडई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी औचक भ्रमण किया. वहां नियमित ओपीडी में तथा आयुष ओपीडी में चिकित्सक मौजूद मिले, लेकिन महिला चिकित्सक अनुपस्थित मिलीं. दवा वितरण केंद्र, परीक्षण कक्ष, एंबुलेंस व्यवस्था व साफ-सफाई का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें