11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुल निर्माण के लिए हो रहे विस्फोट पर लगी रोक

पुल निर्माण के लिए हो रहे विस्फोट पर लगी रोक

रमकंडा. प्रभात खबर में 26 दिसंबर के अंक में पुल निर्माण के लिए रोज हो रही ब्लास्टिंग, घरों में पड़ गयी दरारें-शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद खनन विभाग व रमकंडा अंचल ने इस मामले पर संज्ञान लिया है. जिला खनन पदाधिकारी राजेंद्र उरांव व अंचल पदाधिकारी अनिल रविदास ने रमकंडा प्रखंड के रकसी के हड़बड़िया नाला पर बन रहे पुल निर्माण स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. इस क्रम में उन्होंने स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की. दोनों अधिकारियों ने घरों में पड़ी दरार के विषय में जानकारी ली. जांच में पाया गया कि पुल निर्माण में गड्ढों की खुदाई के लिए बगैर अनुमति के अवैध रूप से हो रहे विस्फोट से घरों में दरारें पड़ गयी हैं. इसके बाद अंचलाधिकारी श्री रविदास ने संवेदक को ब्लास्टिंग नहीं करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने ब्लास्टिंग कर निकाले गये पत्थर के उपयोग पर भी रोक लगा दी है. उल्लेखनीय है कि पुल निर्माण में रोज ब्लास्टिंग होने से घरों में दरारे पड़ रही थीं. स्थानीय लोग इस विस्फोट से बड़ी घटना की आशंका व्यक्त कर रहे थे. इसके अलावे अवैध खनन कर निकाले गये इन पत्थरों का उपयोग संवेदक की ओर से पुल निर्माण में किया जा रहा था. इससे खनन विभाग को राजस्व की भी क्षति हो रही थी. इससे संबंधित समाचार प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद डीएमओ व सीओ ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच की. टेढाकहुआ में विस्फोट मामले की भी जांच होगी : डीएमओ जांच के संबंध में पूछे जाने पर डीएमओ राजेंद्र उरांव ने बताया कि मामले की जांच की गयी है. जांच में मिले तथ्यों के आधार पर नियम संगत कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि चेटे पंचायत के हाठु नदी पर टेढाकहुआ-बोड़ी के बीच बन रहे पुल निर्माण में हो रहे अवैध विस्फोट व खनन कर निकाले गये पत्थरों के उपयोग किये जाने के मामलों की भी जांच की जायेगी. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें