Loading election data...

आरोग्य मंदिर में रह रहा दो एएनएम का परिवार

आरोग्य मंदिर में रह रहा दो एएनएम का परिवार

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 9:18 PM

प्रखंड के राज घाटी स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में दो-दो एएनएम सपरिवार रह रही हैं. इससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां कार्यरत एएनएम पविता कुमारी बीमारी के कारण पिछले कुछ दिनों से इलाजरत थी. इसके बाद विभाग के द्वारा स्वास्थ्य उप केंद्र कधवन की एएनएम बबीता कुमारी को आयुष्मान मंदिर केतार में प्रतिनियुक्ति किया गया. इधर स्वास्थ्य लाभ के बाद पविता कुमारी 28 अगस्त को जिला मुख्यालय में योगदान कर आयुष्मान आरोग्य मंदिर में पिछले एक सप्ताह से कार्यरत है. वही प्रतिनियुक्त बबीता कुमारी भी अभी इसी आयुष्मान आरोग्य मंदिर में कार्यरत है. छोटे से आयुष्मान आरोग्य मंदिर में दो-दो एएनएम सपरिवार पिछले एक सप्ताह से रह रही हैं. इधर मरीजों को वहां रहना मुश्किल हो गया है. उधर प्रखंड क्षेत्र के परती कुश्वानी एवं कधवन गांव में एएनएम नहीं रहने के कारण यहां प्रसव एवं महिलाओं को प्राथमिक उपचार नहीं मिल पा रहा है. इस संबंध में केतार पंचायत के मुखिया प्रमोद कुमार ने कहा कि पूर्व से कार्यरत एएनएम पबीता कुमारी ने गत 10 वर्षों के दौरान यहां के लोगों की बेहतर सेवा की है. वह कुछ दिनों बीमार थीं. अब स्वस्थ होकर आ गयी है. इसीलिए पंचायत वासियों का कहना है कि उन्हीं से सेवा ली जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version