परिवार नियोजन से होगा जनसंख्या पर नियंत्रण
परिवार नियोजन से होगा जनसंख्या पर नियंत्रण
विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर गुरुवार को अनुमंडल अस्पताल परिसर में 11 जुलाई से 10 अगस्त तक चलने वाला परिवार नियोजन पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ 20 सूत्री अध्यक्ष शैलेश चौबे, सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे, विधायक प्रतिनिधि ओमप्रकाश गुप्ता, विभूति भूषण चौबे, जिप प्रतिनिधि प्रमोद राम, प्रमुख प्रतिनिधि रविंद्र पासवान, उप प्रमुख गणेश देव तथा उपाधीक्षक सुचित्रा कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. उपाधीक्षक ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग बंध्याकरण ऑपरेशन, पुरुष नसबंदी व कंडोम वितरण सहित परिवार नियोजन सहित अन्य योजनाएं संचालित करता है. इसके व्यापक पैमाने पर प्रचार-प्रसार की जरूरत है. उन्होंने कहा कि ग्राम सहिया अपने-अपने कार्य क्षेत्र में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर लोगो को जागरूक करें. उन्होंने कहा कि हम दो-हमारे दो मूल मंत्र के साथ लोगो को स्वास्थ्य विभाग की सुविधा का लाभ लें. उपस्थित लोग : कार्यक्रम में नेत्र पदाधिकारी नागेश्वर प्रसाद सिंह, प्रधान सहायक राजेश कुमार सिन्हा, बीपेश राज तमांग, अनुरंजन पांडेय, कृति कुमारी,अनिमेष राज, लेखा प्रबंधक करुणा कुमारी, अशफाक अहमद, सीएचओ प्रेमा लकड़ा, सोनम कुमारी व अस्पताल कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है