प्रधानाध्यापक की सेवानिवृति पर दी गयी विदाई

प्रधानाध्यापक की सेवानिवृति पर दी गयी विदाई

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 9:37 PM

मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक रेयाज अहमद 30 जून को सेवानिवृत हो गये. इधर सोमवार को विद्यालय में आयोजित विदाई समारोह में विद्यालय के नोडल पदाधिकारी कैसर रजा, समाजसेवी डॉ यासीन अंसारी, विधायक प्रतिनिधि अशर्फी राम सहित कई विशिष्ट लोग उपस्थित थे. मौके पर शिक्षिका अनामिका कुमारी ने प्रशस्ति पत्र पढ़ा. वहीं संगीत शिक्षिका सीमा कुमारी के नेतृत्व में छात्राओं ने स्वागत गान गाया. इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी कैसर रजा ने कहा कि रेयाज अहमद एक कुशल प्रशासक के साथ-साथ अच्छे नेतृत्वकर्ता भी थे. समाजसेवी डॉ यासीन अंसारी ने कहा कि रेयाज अहमद अपने कार्यकाल के दौरान बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सराहनीय कार्य किया, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. पूर्व प्रधानाध्यापक बलराम तिवारी व प्रमंडलीय माध्यमिक शिक्षा संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण तिवारी ने भी श्री अहमद की प्रशंसा की. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रभारी प्रधानाधापिका के रूप में सुनीता प्रसाद सिंह को दायित्व सौंपा गया. इससे पहले स्वागत भाषण विद्यालय के वरीय शिक्षक उमेश राम ने तथा मंच का संचालन मनोज चौधरी व कृष्ण मुरारी पांडेय ने किया.

उपस्थित लोग : इस अवसर पर पीके चौबे, पारसनाथ तिवारी, कृष्णानंद पाठक, विकास पांडेय, सुशील तिवारी, सूर्यजीत पांडेय, राजाराम पासवान, सतेन्द्र राम, शमसाद अहमद, शंकर पाल, अंजना केशरी, अंजनी कुमारी व प्रतिभा कुमारी एवं विद्यालय की छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version