केनाल का पाइप टूटने से किसानों को परेशानी
केनाल का पाइप टूटने से किसानों को परेशानी
प्रखंड के आरसली दक्षिणी पंचायत के चौरासी टोला में अमवा खाड़ी बांध से निकला केनाल का पाइप टूट जाने से किसानों को परेशानी हो रही है. किसानों ने बताया कि इस कैनाल से 300 एकड़ जमीन की सिंचाई होती थी. लेकिन पाइप टूट जाने से बारिश का पानी बेकार बह जा रहा है. हम लोगों को काफी नुकसान हो रहा है. इसकी मरम्मत के लिए प्रखंड कार्यालय में पहले आवेदन पत्र दिया गया है. लेकिन अभी तक सरकार नजर नही जा रही है. किसान अब्दुल करीम अंसारी ने बताया कि यह लगभग 60 साल पुराना बांध है. इसकी मरम्मत हो जाती, तो किसान के खेतों तक पानी पहुंच जाता. अरसली दक्षिणी पंचायत समिति सदस्य शकिल अहमद ने कहा कि इस बांध के कैनाल की मरम्मत के लिए कार्यकारिणी की बैठक में प्रस्ताव पास किया गया था. लेकिन उदासीनता के कारण अभी तक यह काम नहीं हुआ है.
उपस्थित लोग : मौके पर जहीर अंसारी ,गुलशन अहमद ,तौकिक अंसारी ,कैलाश भूईया ,मुस्तकीम अंसारी, परशु भूईया, अशरफ हुसैन, उमेश राम, सरफराज अहमद, इकबाल अंसारी, खुश्दिल अंसारी, मंसूर अंसारी, कयूम मियां, तुफैल अंसारी, सुख मोहम्मद व नसीम मियां उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है