महंगे दाम पर किसानों को बाजार से खरीदना पड़ रहा है बीज

आद्रा नक्षत्र में किसान बड़े पैमाने पर खेती का कार्य करते हैं. खेती शुरू करने के लिए यह सबसे उपयुक्त समय है. लेकिन लगातार बारिश होने के कारण किसानों को मक्का, तिल, उरद, बराई, बोदी, अरहर आदि की बुआई में परेशानी हो रही है. जबकि उक्त फसल किसानों के आय का मुख्य स्त्रोत है. विगत 26 जून को अनुमंडल मुख्यालय में 84 मिमी बारिश हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2020 2:26 AM

अभी तक सरकार ने अनुदानित मूल्य पर किसानों को बीज उपलब्ध नहीं कराया है

श्री बंशीधर नगर : आद्रा नक्षत्र में किसान बड़े पैमाने पर खेती का कार्य करते हैं. खेती शुरू करने के लिए यह सबसे उपयुक्त समय है. लेकिन लगातार बारिश होने के कारण किसानों को मक्का, तिल, उरद, बराई, बोदी, अरहर आदि की बुआई में परेशानी हो रही है. जबकि उक्त फसल किसानों के आय का मुख्य स्त्रोत है. विगत 26 जून को अनुमंडल मुख्यालय में 84 मिमी बारिश हुई है.

इस बीच किसान बड़े पैमाने पर धान का बिहन कर रहे हैं. इस वर्ष अभी तक सरकार किसानों को अनुदानित मूल्य पर धान का बीज, खाद उपलब्ध नहीं करा सकी है. इस कारण किसान महंगे मूल्य पर बीज खरीद कर खेती करने को विवश हैं. बाजार में हैदराबाद, रायपुर, बंगाल के उपलब्ध बीज काफी महंगे दाम पर बिक रहे हैं.

धान के बीज 850 रुपये से 1000 रुपये प्रति बैग(प्रति बैग 25 किलोग्राम), हाइब्रिड धान का अंकुर-7042 बीज 250 रुपये से 260 रुपये प्रति किलोग्राम, अंकुर-1055 बीज 250 रुपये से 260 रुपये प्रति किलोग्राम, जेके-2082 बीज 270 रुपये से 280 रुपये प्रति किलोग्राम, सीजेंटा का 280 रुपये प्रति किलोग्राम, अंट बांटा का 801 बीज 260 रुपये से 270 रुपये प्रति किलोग्राम, धान्या-775 बीज 260 रुपये से 270 रुपये प्रति किलोग्राम, 5251 बीज 250 रुपये प्रति किलोग्राम, 6444 बीज 280 रुपये से 285 रुपये प्रति किलोग्राम सहित हाइब्रिड धान के कई किस्म बाजार में उपलब्ध हैं.

Next Article

Exit mobile version