किसानों को दलहन की खेती करने के लिए किया प्रेरित
किसानों को दलहन की खेती करने के लिए किया प्रेरित
कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभागने मंगलवार को दलहन के आच्छादन, उत्पादन, उत्पादकता एवं विपणन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया. स्थानीय शगुन बेैंक्वेट हॉल में आयोजित इस कार्यशाला का शुभारंभ जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव, जिप सदस्य शंभुनाथ चंद्रवंशी, सहकारिता समिति के निदेशक विकास कुमार, डिप्टी निदेशक एग्री एक्सटेंशन अभिषेक कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद व बाजार समिति के सचिव राहुल कुमार ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यशाला में आये वैज्ञानिकों ने किसानों को बड़े पैमाने पर दलहन की खेती करने की सलाह दी. जिला कृषि पदाधिकारी शिवशंकर प्रसाद ने कहा कि गढ़वा जिला में दलहन कि खेती लगभग 30 हजार हेक्टेयर में होती है. पैदावार बढ़ाने एवं अधिक मूल्य पर इसे बेचकर किसान भाइयों को उचित मुनाफा दिलाने की जरूरत है. समिति निदेशक विकास कुमार ने कहा कि पलामू प्रमंडल में दलहन की खेती बड़े पैमाने पर होती है. आपके खेती को गुणवत्तापूर्ण बनाने और इसे बेचने के बाद आपको उचित राशि मिले, यह कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य है. इस दौरान उन्होंने कई उदाहरण देते हुए किसानों को दलहन की खेती बड़े पैमाने पर करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि गढ़वा जिला में वर्षा कम होती है, इसके बावजूद उपलब्ध पानी एवं ड्रिप इर्रगेशन की सहायता से भी दलहन की खेती कर हम अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. उपस्थित अतिथियों ने कहा कि इस प्रकार के कार्यशाला से किसानों की स्थिति में बदलाव होगा. कार्यशाला में कृषि विज्ञान केंद्र गढ़वा के प्रधान वैज्ञानिक डॉ अशोक कुमार और क्षेत्रीय वैज्ञानिक प्रमोद कुमार ने किसानों को तकनीकी जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन गढ़वा बीटीएम अजय कुमार साहू ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है