गढ़वा में बारिश से उरद व मूंग की खेती करने वालों को हुआ भारी नुकसान, लेकिन इस फसल की खेती करने वाले फायदे में

बारिश की वजह से धान की फसलों को काफी फायदा पहुंचा है. लेकिन उरद व मूंग की खेती करने वालों को भारी नुकसान

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2021 1:39 PM
an image

गढ़वा जिले में सोमवार की शाम से शुरू बारिश तीसरे दिन बुधवार को भी जारी रही़. बारिश की वजह से धान की फसलों को काफी फायदा पहुंचा है. पिछले करीब 15 दिनों से गढ़वा जिले के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर बड़े हिस्से में बारिश नहीं हुई थी़ इस वजह से सुखाड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी थी़ लेकिन सोमवार से हो रही बारिश से किसानों ने राहत की सांस ली है़.

इससे आहर, तालाब व खेत में पानी जमा हो गये है़ं कृषि विज्ञान केंद्र के आंकड़ों के अनुसार सोमवार व मंगलवार को 25 एमएम तथा बुधवार को 10 एमएम बारिश हुई है़ इस बारीश से जहां धान की फसलों को फायदा हुआ है, वहीं बराई, मूंग व उरद जैसी दलहनी फसलों तथा सब्जी की फसल बोदी को नुकसान हुआ है़ इनके खेतों में ही गल कर बरबाद होने की संभावना है. कटनी के लिये तैयार तिल की फसल को भी नुकसान हुआ है़

Exit mobile version