भवनाथपुर. भवनाथपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड स्तरीय रबी फसल कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख शोभा देवी ने की. कार्यशाला में कृषि, पशुपालन और सहकारिता विभाग से संबंधित विषयों की जानकारी दी गयी. प्रखंड प्रमुख शोभा देवी और बीटीएम राकेश कुमार ने कहा कि सभी किसानों को 31 दिसंबर तक फसल बीमा कराना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत दो, तीन व पांच एचपी सोलर पंप के लिए आवेदन कर कृषक योजना का लाभ ले सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है