12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी से किसानों को नुकसान,कई घरों के छप्पर उड़े

आंधी से किसानों को नुकसान,कई घरों के छप्पर उड़े

खरौंधी प्रखंड में शनिवार की रात आयी आंधी से कटी व खड़ी फसल, घर के छप्पर व पेड़ पौधों को काफी नुकसान हुआ है. आंधी से प्रखंड में दर्जनों पेड़-पौधे उखड़ कर गिर गये. इससे केतार-खरौंधी मुख्य पथ में सिसरी गांव के पास आवागमन बाधित हो गया. सुबह में गिरे पेड़ को काटकर हटाया गया, इसके बाद मुख्य पथ चालू हो सका. बजरमवा गांव में इद्रीश अंसारी के घर की दीवार गिरने से उसकी छह वर्ष की बच्ची बाल-बाल बच गयी. खरौंधी पंचायत भवन के बगल में संजय राम के घर का एस्बेस्टस छत उड़कर अजय पासवान के घर के ऊपर गिर गया. इससे दोनों घरों को काफी नुकसान हुआ है. प्रखंड में आंधी-पानी से रबी फसलों को काफी नुकसान हुआ है.

फसलों को नुकसान : आंधी से गेंहू की फसल खेत में गिर गयी है. इससे गेहूं का उत्पादन प्रभावित होगा. इसके अलावा अरहर, सरसों, मसूर, तीसी, महुआ एवं आम जैसे फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है. इधर किसानों में रामनाथ बैठा, इमामुद्दीन अंसारी, सुनरदेव यादव, देववंश गुप्ता, सखीचंद साव व चंद्रीका प्रजापति ने बताया कि बार-बार हो रहे आंधी पानी से किसानों को काफी नुकसान हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें