लाभुकों को राशि देने व मनरेगा में लूट के खिलाफ अनशन

मनरेगा में लूट के खिलाफ अनशन

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 8:06 PM

खरौंधी पंचायत में मनरेगा के विभिन्न योजनाओं में व्यापक पैमाने में घोटाले की जांच को लेकर मंगलवार को विधायक प्रतिनिधि उपेन्द्र दास तथा विनोद चौधरी ने नौ सूत्री मांगो को लेकर प्रखंड कार्यालय पर आमरण अनशन शुरू कर दिया है. विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र दास ने बताया कि खरौंधी पंचायत में संचालित मनरेगा योजनाओं में व्यापक पैमाने में गड़बड़ी की गयी है. ज्यादातर मनरेगा योजना में बिना काम के ही अवैध रूप से राशि की निकासी कर ली गयी है. कुछ दिन पूर्व इसकी जांच के लिए खरौंधी बीडीओ तथा गढ़वा डीसी को आवेदन दिया गया था, साथ ही इसकी जांच के लिए उन्हे एक सप्ताह का समय दिया गया था. लेकिन पदाधिकारियों ने योजनाओ की जांच में कोई रुचि नहीं ली. इससे बाध्य होकर उनलोगों को मंगलवार से आमरण अनशन शुरू करना पड़ा है. उन्होंने कहा कि जब तक खरौंधी में संचालित मनरेगा योजनाओं की जांच टीम बनाकर नहीं की जाती है, तब तक उन लोगों का आमरण अनशन जारी रहेगा.

अनशनकारियों की प्रमुख मांगे

खरौंधी पंचायत में मनरेगा योजना का वित्तीय वर्ष 23-24 में मेड़बंदी निर्माण की जांच करायी जाये. खरौंधी पंचायत में बिना ग्राम सभा एवं बिना पंचायत कार्यकारणी की बैठक कराये गलत तरीके से चयनित मनरेगा योजना की जांच करायी जाये. खरौंधी प्रखंड अन्तर्गत बिरसा हरित संवद्धन सिचाई कूप योजना में राज्य सरकार द्वारा 50 हजार की राशि कूप लाभुकों के खाते में भेजी जाये.

पंचायत में मेड़बंदी योजना में पैसा की निकासी कर ली गयी है. लेकिन भौतिक रूप से इस योजना का कोई कार्य नहीं किया गया तथा योजना को पूर्ण दिखा दिया गया है. ऐसे सभी मेड़बंदी योजना की जांच करायी जाये. इस योजना एक ही व्यक्ति के नाम से एक ही वित्तीय वर्ष में दो से अधिक स्वीकृत कर उक्त योजना की राशि निकाल ली गयी है. इसकी भी जांच की जाये.

उपस्थित लोग : मौके पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष संध्याकर विश्वकर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता रामकृपाल द्विवेदी, महामंत्री इग्नासियुस बाड़ा, संयोजक विनोद सिंह, विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र प्रसाद यादव, सांसद प्रतिनिधि राम खेलावन पासवान, रामचंद्र सिंह, बैजू गुप्ता, डॉ बिके सिंह, ब्रह्मदत्त प्रसाद, अवध मेहता, बूढ़नाथ गुप्ता, परमेश्वर ठाकुर, अरुण प्रजापति, सुनील रोशन, नसीम अंसारी व क्लामुद्दीन अंसारी पंकज बैठा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version