छत से गिरा, घायल

छत से गिरा, घायल

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2020 11:38 PM

गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के अंचला नावाडीह गांव निवासी भरदुल यादव गुरुवार की रात छत से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया़ उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है़ घटना के संबंध में बताया गया कि भरदुल की पत्नी मेराल में अपनी बहन के घर गयी हुई थी़ घर में भरदुल यादव व उसके दो बच्चे थे़

बताया गया कि गुरुवार की शाम को भरदुल ने शराब पी ली थी़ इसके बाद वह अपने घर की छत पर सो रहा था़ भरदुल के दोनों बच्चे पड़ोस में चाचा के घर में भोजन करने गये हुए थे़ इसी दौरान नशे की हालत में भरदुल यादव सीढ़ी से उतरने के क्रम में लड़खड़ा कर सीढ़ी की रेलिंग के लिए लगे रॉड पर गिर पड़ा़

इससे रॉड उसके बाएं पैर के घुटने के ऊपर आरपार हो गया है़ उसे बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ देख कर उसके दोनों बच्चों ने पड़ोसियों को बुलाया़ पड़ोसियों ने सीढ़ी में लगे रॉड को काट कर भरदुल को लेकर सदर अस्पताल पहुंचाया़ यहां आपातकालीन ड्यूटी में मौजूद सदर अस्पताल के सर्जन डॉ अमित कुमार ने ऑपरेशन कर उसके पैर में घुसे हुए रॉड को निकाला़

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version