निरीक्षण में दूसरे दिन भी गायब मिली महिला चिकित्सक
निरीक्षण में दूसरे दिन भी गायब मिली महिला चिकित्सक
गढ़वा. एसडीओ संजय कुमार ने शनिवार की देर शाम सदर अस्पताल का फिर निरीक्षण किया. इधर दूसरे दिन भी महिला चिकित्सक अपनी ड्यूटी से गायब थी. उसके बाद एसडीओ ने इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक के बारे में उपाधीक्षक से जानकारी ली. एसडीओ ने बताया कि महिला चिकित्सक आज भी गायब हैं. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक को स्पष्ट रूप से कहा गया है कि अस्पताल में चिकित्सकों की ड्यूटी शत प्रतिशत हो, यह हर हाल में सुनिश्चित करना है. जिला अस्पताल में लोग काफी उम्मीद के साथ आते हैं. लेकिन बिना इलाज कराये उन्हें लौटना पड़े, यह दुर्भाग्य होगा. एसडीओ ने गायब चिकित्सकों को शो कॉज करने का निर्देश उपाधीक्षक को दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है