18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला मरीज की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

महिला मरीज की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

खरौंधी थाना क्षेत्र के खरौंधी बाजार में एक झोला छाप चिकित्सक के इलाज के दौरान एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. इसे लेकर मृतका के परिजनों ने हंगामा किया. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को सिसरी निवासी रामपति कुंवर (उम्र 55 वर्ष) को बुखार आया था. उसे दोपहर में खरौंधी बाजार स्थित निजी क्लीनिक में चिकित्सक जेपी मेहता के पास ले जाया गया. चिकित्सक जेपी मेहता ने अपने बेटे से बुखार में ही उक्त महिला को दो इंजेक्शन लगवाया. इसके बाद देखते ही देखते महिला की स्थिति ज्यादा बिगड़ गयी. स्थिति भांपते हुए झोला छाप चिकित्सक ने महिला को रेफर कर दिया. महिला के परिजन इलाज के लिए उसे गढ़वा ले जाने लगे. इसी बीच रास्ते में ही रामपति कुंवर का मौत हो गयी. देर शाम परिजन पुनः चिकित्सक के निजी क्लीनिक पहुंचे व जमकर हंगामा किया. साथ ही चिकित्सक के लड़के गौतम कुमार को अपने साथ सिसरी ले गये. इसी बीच केवाल मोड़ स्थित चंदनी-सिसरी सिवान पर परिजनों ने गाड़ी में चिकित्सक के लड़के को उतार कर उसपर आक्रोश व्यक्त करना शुरू किया. साथ ही चिकित्सक जेपी मेहता को भी वहां बुलाया. चिकित्सक के वहां पहुंचने के बाद दोनो पक्षों में समझौता की बात होने लगी. इसी बीच किसी ने खरौंधी पुलिस को इसकी सूचना दे दी. सूचना पर थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी दल बल के साथ वहां पहुंचे. पुलिस को देख चिकित्सक एवं उसका बेटा गौतम कुमार वहां से फरार हो गये. इस दौरान पुलिस काफी देर तक चिकित्सक को खोजती रही. इसके बाद रात करीब 10.30 बजे पुलिस वापस थाना चली आयी. दोनो पक्षों के बीच मंगलवार की सुबह तक समझौता का दौर चलता रहा. समझौते के पश्चात परिजनों ने रामपति कुंवर के शव का दाह संस्कार डोमनी नदी घाट पर कर दिया.

निजी क्लिनिक व चिकित्सक की होगी जांच : इस संबंध मे सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने बताया कि वे लोग अवैध तरीके से मरीजों का इलाज कर रहे हैं. इसकी जांच चिकित्सा पदाधिकारी भवनाथपुर से करायी जायेगी. यदि घटना की पुष्टि होती है, तो कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें