योजना इंट्री को लेकर उप प्रमुख व प्रखंड समन्वयक के बीच मारपीट

योजना इंट्री को लेकर उप प्रमुख व प्रखंड समन्वयक के बीच मारपीट

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 9:40 PM
an image

बरडीहा प्रखंड कार्यालय में उप प्रमुख और पंचायती राज विभाग के प्रखंड समन्वयक के बीच मारपीट की घटना सामने आयी है. इस घटना में प्रखंड समन्वयक गणेश सिंह का लैपटॉप भी टूट गया है. इस मामले में दोनों पक्ष की ओर से बरडीहा थाना को कार्रवाई के लिए आवेदन दिया गया है. इसकी सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी अवधेश कुमार यादव ने कार्यालय पहुंचकर घटना की जानकारी ली. पंचायती राज्य विभाग के समन्वयक गणेश सिंह ने थाना प्रभारी को बताया कि बरडीहा प्रखंड के उप प्रमुख सकेंद्र पासवान कार्यालय में घुसकर मनमानी कर रहे थे. योजना की जबरन इंट्री करायी जा रही थी. जब उन्होंने मना किया और उन्हें प्रमुख सुनीता देवी से बात करने को कहा, तो उप प्रमुख सकेंद्र पासवान आक्रोशित हो गये और उन्हें गालियां देते हुए मारपीट करने लगे. वहीं लैपटॉप पटक कर तोड़ दिया. जबकि उपप्रमुख सकेंद्र पासवान ने थाना प्रभारी को बताया कि आमसभा में चयनित योजना की इंट्री न कर गणेश सिंह ने मनमाने ढंग से योजना की इंट्री की थी. इसमें प्रमुख सुनीता देवी को छोड़कर किसी बीडीसी ने सहमति के लिए हस्ताक्षर नहीं किया था. जब उन्होंने गणेश सिंह से उसका कारण पूछा, तो उन्होंने फटकार लगाते हुये कहा कि जहां जाना है जाओ, तुम्हारे कहे अनुसार योजना इंट्री नहीं होगी. जब उन्होंने कहा कि वे उप प्रमुख हैं और वे उन योजनाओं को इंट्री करें जिसपर सभी का सहमति हस्ताक्षर है. इस बात पर आवेश में खड़ा होकर उनके साथ हाथापाई हुई है. उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी को मारा नहीं है और न लैपटॉप तोड़ा है. लैपटॉप में उसका चार्जर कनेक्ट था उसमें गणेश सिंह का ही हाथ फंसने से लैपटॉप नीचे गिर गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version