दो विद्यालय की छात्राओं के बीच मारपीट, कस्तूरबा की 10 छात्राएं घायल

दो विद्यालय की छात्राओं के बीच मारपीट, कस्तूरबा की 10 छात्राएं घायल

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 9:21 PM
an image

जिले के बरडीहा प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के बाहर मैदान में खेलो झारखंड प्रतियोगिता के दौरान मंगलवार को दो विद्यालय की छात्राओं के बीच मारपीट हो गयी. बताया गया कि झगड़े के दौरान ओबरा एवं बरडीहा की छात्राओं का पक्ष लेकर कई बाहरी छात्रों ने भी कस्तूरबा विद्यालय की चहारदीवारी एवं गेट फांदकर पत्थरबाजी की. इस घटना में कस्तूरबा विद्यालय की 10 छात्राएं घायल हो गयी हैं. इन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से मझिआंव रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल छात्राओं में मायावती कुमारी, पम्मी कुमारी, नेहा कुमारी, चांदनी कुमारी, बबिता कुमारी, आरती कुमारी, प्रीति कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, दया कुमारी, एवं रूपवती कुमारी शामिल हैं. इनमें से छह छात्राएं गंभीर चोट के कारण बेहोश हो गयी थी.

छोटे विवाद ने लिया बड़ा रूप : घटना के संबंध में कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्रा खुशबू, शोभा, कौशल्या, शकुन्तला, सबिता, निशा, प्रियंका व संगम ने बताया कि कबड्डी व दौड़ सहित अन्य कई खेलों में कस्तूरबा गांधी की छात्राएं जीत रही थी. इसकी खुशी में सभी मैदान पर ही जश्न मनाने लगी. इसी बीच दूसरे विद्यालय की कई छात्राओं ने उन लोगों के बाल खींच कर उन्हें मारा. इस विवाद के बाद शिक्षक के कहने पर वे सभी अपने विद्यालय परिसर में आ गयीं. इसके बाद बाहर से लगभग पांच लड़के उनके विद्यालय की चहारदीवारी फांदकर घुस गये और पत्थर चलाकर मारने लगे. इसमें उन लोगों को चोटें आयी हैं. विदित हो कि 15 अगस्त के बाद बिना वार्डन के ही कस्तूरबा विद्यालय महिला गार्ड के भरोसे चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version