डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, छह घायल
डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, छह घायल
रंका थाना क्षेत्र के नगारी गांव के आमाखांड़ टोला में मंगलवार को होली के अवसर पर डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इसमें दोनों पक्ष के छह लोग घायल हो गये. घायलाें में एक पक्ष के स्व फागु यादव का पुत्र भगवान यादव, उसका भाई भुनेश्वर यादव, ईश्वरी यादव, भगवान यादव का पुत्र अरविंद यादव, जितेश्वर यादव एवं दूसरे पक्ष के रघुनंदन यादव शामिल हैंं. सभी घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. घटना के संबंध में बताया गया कि होली के अवसर पर मंगलवार को आमाखांड़ टोला के युवक डीजे बजा रहे थे. इसी दौरान रघुनंदन यादव ने वहां आकर डीजे मालिक उमेश सिंह के साथ यह कह कर मारपीट की कि जब उसका डीजे यहां है ही, तो वह इस टोला में डीजे लेकर क्यों आया है. इस पर भगवान यादव व जितेश्चर यादव ने बीच-बचाव किया, तो रघुनंदन के साथ उनलोगों की भी नोंकझोंक हो गयी. बताया गया कि मंगवार की शाम को इसी रंजिश को लेकर जितेश्वर यादव को अकेला पाकर रघुनंदन यादव, शिव यादव, मणि यादव, सुरेंद्र यादव, तपेश्वर यादव व आशीष यादव ने पकड़ लिया और उसे मारने लगे. इस दौरान दाेनों पक्ष के लोग वहां जमा हो गये और दोनो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इस घटना को लेकर दोनों पक्ष ने एक दूसरे के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाना में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.