डीजे को लेकर मारपीट, दूल्हा घायल, वापस लौटे बाराती

डीजे को लेकर मारपीट, दूल्हा घायल, वापस लौटे बाराती

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 9:26 PM

गढ़वा थाना क्षेत्र के करौंदा गांव में मंगलवार की रात डीजे बजाने को लेकर हुई मारपीट की घटना में दूल्हा सहित कई बाराती घायल हो गये. इसके बाद बिना शादी हुए ही बरात वापस लौट गयी. घायलों में गढ़वा थाना क्षेत्र के डोरादाग गांव निवासी स्वर्गीय राजनाथ उरांव का पुत्र व दूल्हा बबन उरांव एवं उसका चचेरा भाई उड़सुगी गांव निवासी विलास उरांव का पुत्र राजन उरांव शामिल हैं. दोनों को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. विलास उरांव व उसका पुत्र राजन उरांव ने बताया कि 30 अप्रैल को बबन उरांव की शादी थी. उसमें डोरादाग से बरात करौंदा गांव गयी थी. वहां बाराती डीजे की धुन पर डांस कर रहे थे. इसी क्रम में गांव के कुछ लोग आकर उसे भोजपुरी गाना बजाने को कहने लगे. लेकिन बाराती पक्ष के लोग डीजेवाले को नागपुरी बजाने को कह रहे थे. इसी बात को लेकर ग्रामीण तथा बाराती पक्ष में नोंकझोंक हो गयी. बात इतनी बढ़ गयी कि ग्रामीणों ने एकजुट होकर बरातियों को मारना शुरू कर दिया. वहीं ग्रामीणों ने डीजे को अपने कब्जे में ले लिया.

समझाने गये दूल्हे के सिर पर किया वार : इस दौरान दूल्हे ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत करने का प्रयास किया. इसी बीच उसके सिर पर किसी ने लोहे से वार कर उसे घायल कर दिया. हमले में दूल्हा का सिर फट गया. इस बीच बाराती वहां से भाग गये. इधर दूल्हे व उसके चचेरे भाई को रात में ही गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना मिलने पर पुलिस ने वहां पहुंचकर घटनाे की जानकारी ली. इसके बाद ग्रामीणों से डीजे लेकर उसे वापस भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version