14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद में हुई मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल

भूमि विवाद में हुई मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल

केतार. केतार थाना क्षेत्र के खोन्हर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों को ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर भेजा है. मिली जानकारी के अनुसार पुनर गांव में दो बीघा जमीन पर कब्जा को लेकर साहू परिवार एवं बैगा परिवार के बीच पिछले कई वर्षों से विवाद चल रहा है. इसको लेकर कई बार पंचायती भी हुई थी. इसके बाद मंगलवार की सुबह एक पक्ष के प्रभु शाह, रामजी शाह, बंशीधर शाह, राम केवल शाह, शिव कुमार साह, कैस प्रताप साह, सत्येंद्र गुप्ता व रतु शाह विवादित भूमि पर लगे जिनोरा की फसल काट रहे थे. तभी दूसरे पक्ष के उदय सिंह, रीता देवी, संजय सिंह, सीमा देवी, अधूरी सिंह व सरस्वती देवी ने उन्हें ऐसा करने से मना किया. इसके बाद दोनों पक्षों में लाठी डंडे से जमकर मारपीट हुई. इस घटना में उदय सिंह, रीता देवी, संजय सिंह, सीमा देवी, अधूरा सिंह व सरस्वती देवी घायल हो गये. इधर दोनों पक्षों के 30 40 लोगों को आपस में मारपीट करके देख गांव में अफरा-तफरी मच गयी. उल्लेखनीय है कि दोनों पक्षों में पिछले चार दशक से उक्त भूमि को लेकर विवाद व संघर्ष चल रहा है. इसके बावजूद अभी तक इसका समाधान नहीं निकाला जा सका है. इससे भविष्य में कभी भी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें