भूमि विवाद में मारपीट, महिला समेत तीन घायल

भूमि विवाद में मारपीट, महिला समेत तीन घायल

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 9:43 PM
an image

चिनिया थाना क्षेत्र के हेताड़ खुर्द गांव के केल्हा झरिया टोला में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में एक पक्ष की एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गये. घायलों में शिवदत्त राम, उसकी पत्नी कुमारी देवी एवं पुत्र सत्येंद्र चंद्रवंशी शामिल हैं. इनमें कुमारी देवी को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. शिवदत्त राम ने बताया कि 28 वर्ष पूर्व उसने गांव की ही एक गैरमजरूआ भूमि को अपने नाम से बंदोबस्त कराया है और उस पर जोतकोड़ करता है. लेकिन गत एक-दो वर्षों से उसके गांव के ही सुरेश सिंह ने यह कह कर विवाद शुरू कर दिया है कि उक्त गैरमजरूआ भूमि पर उनकी रैयती भूमि के बगल में होने के कारण उस पर उनका दावा है. इसे लेकर एसडीएम कोर्ट से शिवदत्त राम के पक्ष में निर्णय भी आ चुका है. लेकिन सुरेश सिंह ने जबरदस्ती जोतकोड़ का प्रयास किया. तब शिवदत्त राम एवं उसके घरवालों ने मना किया. इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version