अनुमंडल दंडाधिकारी गढ़वा की ओर से एक भूमि पर लगे निषेधाज्ञा के आदेश के अनुपालन कराने में कांडी थाना पुलिस के ढुलमुल रवैये के कारण शिवरी गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इसमें एक पक्ष की रंभा देवी, पति युगल किशोर साह, नेहा देवी पति उदय प्रसाद एवं नीशू देवी पति नीतीश कुमार प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. बताया गया कि कांडी थाना क्षेत्र के सड़की गांव निवासी युगल किशोर साह के शिवरी गांव में खाता संख्या 32, प्लॉट संख्या 435, रकबा 0.25 एकड़ जमीन में उसके गोतिया रामजी प्रसाद, लक्ष्मण प्रसाद व महेश प्रसाद अवैध तरीके से मकान बनाने का प्रयास कर रहे थे. इसे लेकर युगल किशोर प्रसाद के आवेदन पर अनुमंडल दंडाधिकारी गढ़वा की अदालत ने 12 जून 2024 को यथास्थिति बनाये रखने का आदेश दिया था. लेकिन दूसरे पक्ष के रामजी प्रसाद व अन्य ने निषेधाज्ञा लागू होने के बावजूद विवादित जमीन पर शुक्रवार को मकान बनाना शुरू कर दिया. तब प्रथम पक्ष के युगल किशोर प्रसाद ने इसकी सूचना कांडी थाना पुलिस को दी. लेकिन पुलिस ने विवादित जमीन पर कार्य रोकवाने में रुचि नहीं ली. जबकि विवादित जमीन पर मकान बनाने से रोकने पर रामजी प्रसाद एवं उनके परिवार के लोगों ने रंभा देवी, नीशू देवी एवं नेहा देवी को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है