फाइलेरिया उन्मूलन अभियान 10 से 25 तक

फाइलेरिया उन्मूलन अभियान 10 से 25 तक

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 9:35 PM
an image

गढ़वा. स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा को लेकर उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी. बैठक में फाइलेरिया से रोकथाम के लिए एमडीए राउंड को लेकर जिला समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इसमें सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार, जिला वीबीडी पदाधिकारी डॉ पुष्पा सहगल और जिला वीबीडी कंसल्टेंट अरविंद द्विवेदी ने कहा कि 10 से 25 फरवरी तक चलाये जानेवाले एमडीए कार्यक्रम में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया जायेगा एवं एलबेंडाजोल और डीइसी दवाओं का वितरण भी किया जायेगा. उन्होंने बताया कि एलबेंडाजोल और डीईसी दवाओं के सेवन से फाइलेरिया जैसी बीमारी का रोकथाम संभव है. वर्ष 2025 में करीब 13.74 लाख लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित है. दो साल से छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं और अत्यंत बीमार व्यक्ति को इस दवा का सेवन नहीं करने की बात कही गयी. फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत चलाये जाने वाले इस अभियान को बैठक में उपस्थित सभी संबंधित विभाग यथा- शिक्षा, सूचना एवं जनसंपर्क, जेएसएलपीएस, स्वास्थ्य, पंचायती राज, पेयजल एवं स्वच्छता अंतर्गत सभी प्रखंडों के एमओआइसी और बीपीएम के समन्वय से जनजागरूकता अभियान में सहयोग करने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने कहा कि सभी विभाग को फाइलेरिया जैसी बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिये एक प्लेटफॉर्म पर आकर काम करना होगा. एमडीए राउंड को सफल बनाने के लिए सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करने को कहा गया. डीपीएम, जेएसएलपीएस को महिला विंग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निदेश दिया गया. पिरामल फाउंडेशन कर रहा सहयोग : फाइलेरिया कार्यक्रम के लिए सहयोगी संस्था पिरामल फाउंडेशन को सभी संबंधित विभागों तक आइइसी सामग्री उपलब्ध कराने को कहा गया. पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम मैनेजर कमल मिश्रा ने पंचायत और कम्युनिटी के साथ मिलकर इस अभियान को सफल बनाने की बात कही. मौके पर सभी विभागों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने एवं दवा वितरण में सहयोग करने की बात कही गयी. कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम की भी समीक्षा : इसी बैठक में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम की भी समीक्षा की गयी. बैठक के दौरान सिविल सर्जन गढ़वा डॉ अशोक कुमार ने उपस्थित सदस्यों को स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान-2025 के बारे में बताया. वहीं जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ कौशल सहगल ने कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत किये गये विभिन्न गतिविधियों, उपब्धियों तथा लक्ष्य की जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version