धुरकी : धुरकी प्रखंड में फाइलेरिया रोधी अभियान की शुरुआत हो गयी है. स्थानीय समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश कुमार सिंह व डॉ गौतम कुमार ने बताया कि धुरकी स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत सभी स्वास्थ्य उप केंद्रों में फाइलेरिया की दवा उपलब्ध करा दी गयी है.
इससे संबंधित लोग अपनी सुविधा के अनुसार स्वास्थ्य उप केंद्र में जाकर एएनएम एवं सहिया से मिलकर दवा ले सकते हैं या फिर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी संबंधित लोग आकर दवा ले सकते हैं.
उन्होंने कहा कि इस दवा को खाने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है. इसलिये लोग निर्भीक होकर दवा लें और फाइलेरिया से मुक्ति पाएं. सरकार सभी सभी लोगों के लिए सरलता से ठीक होने की व्यवस्था उपलब्ध करायी है. सभी को इसका लाभ लेना चाहिए.
post by : Pritish Sahay