सिर्फ दवा खाकर ही फाइलेरिया से बचा जा सकता है : उपायुक्त
सिर्फ दवा खाकर ही फाइलेरिया से बचा जा सकता है : उपायुक्त
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/garhwa-ghanta-ghar-1024x461.jpg)
गढ़वा. कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय गढ़वा में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एमडीए-2025 का शुभारंभ उपायुक्त शेखर जमुआर ने किया. इस दौरान उपायुक्त के साथ-साथ सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार, वीबीडी कंसल्टेंट अरविंद द्विवेदी, वार्डन अनूपा तिर्की और पिरामल फाउंडेशन की टीम ने छात्राओं को फाइलेरिया रोधी दवा खायी. उपायुक्त ने छात्राओं को दवा खाने को प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि गढ़वा को फाइलेरिया मुक्त बनाने में सहयोग दें. इस दौरान विद्यालय में उपस्थित सभी शिक्षक और छात्राओं ने दवा खायी. मौके पर सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार को निर्देश दिया गया कि जिला स्तरीय पर्यवेक्षण दल द्वारा सघन मूल्यांकन और पर्यवेक्षण कराया जाये. मौके पर सभी ब्लॉक में एमडीए कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए उपायुक्त ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. दवा बिल्कुल सुरक्षित है : वहीं सिविल सर्जन और वीबीडी कंसल्टेंट ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की शुरुआत आज से हो रही है. इस कार्यक्रम का शुभारंभ आज विभिन्न बूथों पर दवा खिलाकर की जा रही है. वहीं 11 से 25 फरवरी तक सहिया व सेविका द्वारा घर-घर जाकर दवा खिलायी जायेगी. दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, अत्यधिक बीमार व्यक्ति और गर्भवती महिला को दवा का सेवन नहीं करना है. फाइलेरिया जैसे रोग से सिर्फ दवा खाकर ही बचा जा सकता है. सभी लोग दवा जरूर खायें, यह बिल्कुल सुरक्षित है. इस कार्यक्रम के आयोजन में पिरामल फाउंडेशन की सक्रिय भूमिका रही. उपस्थित लोग : मौके पर डीपीएम नीरज भगत, डीपीसी रोहित कुमार, वीबीडी कंसल्टेंट अरविंद द्विवेदी व टीम, सतीश कुमार व मिथिलेश कुमार कुशवाहा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है