स्थानीय प्रखंड कार्यालय के सभागार में सभी बीएलओ और बीएलओ पर्यवेक्षकों की बैठक प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को हुई. बैठक में विधानसभा निर्वाचन 2024 के निमित आवश्यक समीक्षा की गयी. प्रखंड पंचायत राज समन्वयक कौशल कुमार ने कहा कि सभी बीएलओ को 12डी फॉर्म, बुकलेट एवं पावती रशीद उपलब्ध करा दी गयी है. वैसे दिव्यांग या वरिष्ठ मतदाता, जो मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने में सक्षम नहीं है, उनका 12-डी फॉर्म भरकर प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध कराया जाना है. सभी बीएलओ चुनाव पाठशाला एवं बूथ अवेयरनेस ग्रुप से संबंधित कार्यक्रम एवं बैठक आयोजित कर इसकी कार्यवाही एवं फोटो अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायेंगे. बैठक में सभी बीएलओ को मतदाता जागरूकता के लिए बैनर-पोस्टर उपलब्ध कराते हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है