शहरी क्षेत्र व अन्य सड़कोंं के गड्ढे अविलंब भरें : डीसी
शहरी क्षेत्र व अन्य सड़कोंं के गड्ढे अविलंब भरें : डीसी
गढ़वा जिला में सड़क हादसों को नियंत्रित करने सहित अन्य संबंधित विषयों को लेकर समाहरणालय के सभागार में जिलास्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सड़क सुरक्षा के नियमों का अक्षरशः अनुपालन कराने सहित सड़क दुर्घटना की रोकथाम को लेकर कार्य करने का निर्देश दिया गया. बैठक में गढ़वा शहरी क्षेत्र एवं जिले के अन्य सड़कों पर व्याप्त गड्ढों को शीघ्र भरने एवं जर्जर सड़कों की मरम्मत करने का निर्देश एनएच के पदाधिकारी को दिया गया. उपायुक्त ने एनएच-75 पर गढ़वा से नजदीक के सभी मुख्य स्थान की दूरी से संबंधित साइनेज गति सीमा से संबंधित साइनेज एवं रोड सेफ्टी से संबंधित उपकरण लगाने का निर्देश दिया. मौके पर उपस्थित कार्यपालक अभियंता ने कहा कि सड़कों पर बने गड्ढे को भर दिया गया है एवं शेष गड्ढों को एक सप्ताह के अंदर भर दिया जायेगा. उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व की बैठक में प्राप्त निर्देश के आलोक में शहर के सभी मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी लगाने एवं स्ट्रीट लाइट की मरम्मत का काम कर लिया गया है. उपायुक्त ने शहर के साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. साथ ही शहरी क्षेत्रों में सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान चलाने को कहा. वहीं सड़क हादसों के पश्चात उनकी सहायता के लिए आगे आनेवाले नागरिकों को प्रोत्साहित करने की भी बात कही गयी. उपस्थित लोग : बैठक में एसपी दीपक कुमार पांडेय, जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश, एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर, राष्ट्रीय उच्च पथ, पथ प्रमंडल मेदिनीनगर, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद चौबे व विधायक प्रतिनिधि भवनाथपुर राजीव रंजन तिवारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है