Loading election data...

टंडवा पंचायत के मुखिया की वित्तीय शक्ति जब्त, पंचायत सचिव निलंबित

टंडवा पंचायत के मुखिया की वित्तीय शक्ति जब्त, पंचायत सचिव निलंबित

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 9:42 PM

उपायुक्त शेखर जमुआर ने रमना प्रखंड के टंडवा के मुखिया संतोष कुमार सिंह की वित्तीय शक्ति को तत्काल प्रभाव से जब्त कर लिया है. साथ ही टंडवा के पंचायत सचिव मो हुसैन अंसारी को निलंबित कर दिया है. मुखिया श्री सिंह के स्थान पर अगले आदेश तक संबंधित पंचायत के उप मुखिया को वित्तीय शक्ति प्रदत करने का आदेश दिया गया है. इनलोगों के विरूद्ध अबुआ आवास योजना में योग्य लाभुकों को अयोग्य एवं अयोग्य लाभुकों को योग्य बताकर लाभ देने का आरोप है. विदित हो कि मुखिया एवं पंचायत सचिव के विरुद्ध वित्तीय वर्ष 2024-25 में अबुआ आवास योजना के सत्यापन क्रम में प्राथमिकता सूची को नजरअंदाज करते हुए योग्य लाभुकों को छोड़कर अयोग्य लाभुकों को योग्य बताकर उनका चयन करने संबंधी शिकायत की जाँच कराते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया था. मुखिया एवं पंचायत सचिव का स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं रहने तथा रमना प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी से प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में दोनों को दोषी पाया गया. इसके बाद यह कार्रवाई की गयी है. पंचायती राज अधिनियम 2001 की धारा 30, 64, 142 एवं पंचायती राज, ग्रामीण विकास विभाग का आदेश (संख्या 26 दिनांक 15.12.2019) की कंडिका-तीन के अनुसार टंडवा पंचायत के मुखिया संतोष कुमार सिंह की वित्तीय शक्ति को तत्काल प्रभाव से जब्त कर लिया गया है. उनके स्थान पर अगले आदेश तक उक्त पंचायत के उप मुखिया को वित्तीय शक्ति प्रदत करने का आदेश दिया गया है. पंचायत सचिव को निलंबित करते हुए उनका मुख्यालय मझिआंव निर्धारित किया गया है. मो. हुसैन अंसारी को निलंबन अवधि में नियम-96 के तहत जीवन यापन भत्ता का भुगतान अनुमान्य होगा. उपायुक्त श्री जमुआर ने कहा है कि अबुआ आवास योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इसमें किसी तरह की कोताही और अनियमितता पाये जाने पर दोषी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में सभी सहयोगात्मक रवैया अपनायें. योग्य एवं पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ नहीं मिलने पर संबंधित कर्मी जिम्मेवार होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version