वन कर्मियों से झड़प मामले में 12 पर प्राथमिकी
वन कर्मियों से झड़प मामले में 12 पर प्राथमिकी
चिनिया. चिनिया थाना क्षेत्र के चपकली गांव में शनिवार को जंगली हाथियों ने स्थानीय निवासी गोपाल यादव को कुचलकर मार दिया था. इसके बाद ग्रामीणों की वन कर्मियों के साथ झड़प मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस झड़प में छह वनकर्मी अनिमेष कुमार, हेमंत तिर्की, प्रेमचंद दास, राधेश्याम प्रसाद, विपिन बिहारी मेहता एवं रणजीत सिंह घायल हो गये थे. घटना के बाद वनों के क्षेत्र पदाधिकारी रंका पश्चिम के गोपाल चंद्रा ने चिनिया थाना में आवेदन देकर 12 नामजद लोगों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करायी है. इनमे सुनील यादव, उमाशंकर गुप्ता, अर्जुन सिंह, प्रमोद सिंह, तिर्की सिंह, राजेश यादव, नागेश्वर सिंह की पत्नी, छोटू गुप्ता, अजय गुप्ता, धीरज गुप्ता, छोटेलाल कोरवा व प्रेमशंकर गुप्ता का नाम शामिल है. इसके अलावे 20 अज्ञात लोगों के विरुद्ध भी प्राथमिक दर्ज करायी गयी है. सभी वन कर्मियों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. इस मामले में पूछे जाने पर थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है तथा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है