सर्पदंश का इंजेक्शन नहीं देने वाले चिकित्सक पर प्राथमिकी

सर्पदंश का इंजेक्शन नहीं देने वाले चिकित्सक पर प्राथमिकी

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 9:29 PM

मझिआंव रेफरल अस्पताल में गुरुवार की शाम सर्पदंश का इंजेक्शन नहीं देनेवाले चिकित्सक डॉ राजू कुमार दास पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मझिआंव थाना कांड संख्या 61/24, दिनांक 28 जून 2024 को लेकर पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है. विदित हो कि गुरुवार को शाम करीब सात बजे गहिड़ी गांव निवासी पारस नाथ मेहता के दो पुत्रों मनीष कुमार मेहता एवं राजा मेहता को बाइक पर बैठते समय करैत सांप ने काट लिया था. इसके बाद परिजनों ने दोनों को रेफरल अस्पताल लाया. लेकिन डयूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ राजू ने सर्पदंश का इंजेक्शन अस्पताल में उपलब्ध नहीं होने का बहाना बनाकर उन्हें बाहर रेफर कर दिया. जबकि रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ गोबिंद सेठ ने कहा कि अस्पताल में इंजेक्शन उपलब्ध है. इधर इंजेक्शन नहीं मिलने के कारण 25 वर्षीय युवक मनीष कुमार की मौत हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने मझिआंव मुख्य बाजार पथ में तीन मुहान पर शुक्रवार को करीब डेढ़ घंटे तक सड़क जाम कर दिया था. जब इस संबंध में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन मिला, तब जाम हटाया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version