17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरे पेड़ के साथ हरे पेड़ भी काटने वालों पर प्राथमिकी

गिरे पेड़ के साथ हरे पेड़ भी काटने वालों पर प्राथमिकी

मंगलवार के दिन तेज आंधी व बारिश में मुसकैनी पहाड़ी पर कई पेड़ गिर गये. इस आपदा को अवसर समझते हुए चपरी गांव के कई ग्रामीण महिला और पुरुष वहां से गिरे हुए पेड़ के साथ-साथ कई खड़े व हरे पेड़ भी काटकर घर ले आये थे. इसकी जानकारी मिलते ही वन क्षेत्र पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने वनरक्षी राहुल सिंह की अगुवाई में टीम गठित कर पूरे गांव में छापामारी करायी. इस दौरान कई लोग लकड़ियों को अपने खेत में तथा घरो की छत पर छुपाने लगे. पर सभी लकड़ियों को जब्त कर लिया गया. मंगलवार की शाम तक तीन ट्रैक्टर लकड़ी जब्त कर ली गयी थी. चपरी गांव में यह छापेमारी अभियान करीब सात घंटे तक चला. मुसकैनी पहाड़ी से हरा पेड़ काटने वाले 21 ग्रामीणों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इनमें महेंद्र बैठा, मनोज चौधरी, रामानुज बैठा, शंभू बैठा, नागेन्द्र बैठा, प्रभू बैठा, गनौरी साह, उदय प्रजापति, तेतरी देवी, देवंती देवी व संजीव बैठा सहित दस अन्य लोग शामिल है. वन विभाग के छापेमारी दल में ओम प्रकाश, सुनील राय, सचित कच्छप, निशांत कुमार, दया शंकर सिंह और गृह रक्षा वाहिनी के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें