मारपीट मामले में तीन पर प्राथमिकी, एक गिरफ्तार
मारपीट मामले में तीन पर प्राथमिकी, एक गिरफ्तार
खरौंधी थाना क्षेत्र के अमरोरा गांव में सुरसती राम के साथ शुक्रवार को हुई मारपीट की घटना के बाद शनिवार को खरौंधी थाना में तीन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में सुरसती राम ने बताया है कि वह अपना बैल बेचने नगर उंटारी जा रहा था. इसी बीच अमरोरा गांव में चिनयाही पहाड़ी के पास एक बाइक पर सवार तीन लोगों राहुल दूबे, राजेश दूबे एवं काशीनाथ ऋषि ने आकर जातिसूचक शब्द का प्रयोग कर उसके साथ गाली-गलौज किया. उन्होंने उसके साथ मारपीट की एवं शरीर के सभी कपड़े उतरवाकर बाइक से घसीटा तथा कुछ दूर तक ले गये. आवेदन में कहा गया कि वह किसी पशु व्यापारियों का पशु लेकर नहीं, बल्कि वह अपना बैल लेकर नगर उंटारी बाजार में बेचने जा रहा था.
आरोपी गया जेल : आवेदन के आलोक में एससी-एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई थी इसके बाद खरौंधी पुलिस ने शनिवार को ही सुरसती राम के साथ हुई मारपीट के मामले में एक अभियुक्त काशीनाथ ऋषि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. शनिवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह ने प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी है. प्रेसवार्ता में खरौंधी थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है