29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध उत्खनन में आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी

अवैध उत्खनन में आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी

भवनाथपुर. भवनाथपुर उत्तरी वनक्षेत्र के अरसली दक्षिणी पंचायत स्थित गांव के दरेबियां पहाड़ी से कई दिनों से बड़े पैमाने पर पत्थर के उत्खनन की खबर प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित होने पर वन क्षेत्र पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने संज्ञान लिया. उनके निर्देश पर वनरक्षी संजित कुमार ने अवैध उत्खनन किये जाने की जांच की. जांच में दरेबियां पहाड़ी से पत्थर उत्खनन किये जाने की प्रकाशित खबर को सही पाया गया. इसके बाद वनरक्षी संजित कुमार ने अवैध उत्खनन करने वाले आधा दर्जन लोगों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की है. इनमें जसीम अंसारी, अनिल सिंह, मंसूर अंसारी, शमशाद अंसारी, खुर्शीद अंसारी और दसगीर अंसारी के नाम शामिल हैं. उक्त सभी लोगों पर भारतीय वन अधिनियम-1973 के तहत मामला दर्ज किया गया है. वनरक्षी संजीत कुमार ने बताया कि जिन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है, वे लोग पत्थर तोड़ने का काम करते थे. अब अवैध उत्खनन कराने वाले पत्थर माफिया के नाम का सत्यापन किया जा रहा है. उसके विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें