गढ़वा : उपायुक्त के निर्देश पर सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना के तहत लाभुकों को मिलनेवाली राशि में धोखाधड़ी करने वाले गढ़वा आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सह रंका बीडीओ ने रमकंडा थाना में अशोक प्रसाद की पुत्री प्रियंका कुमारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. उस पर जिले के रमकंडा प्रखंड में सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना के तहत लाभुकों को सरकार से मिलनेवाली राशि के गबन एवं धोखाधड़ी का आरोप है.
रमकंडा प्रखंड के विभिन्न गावों में सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना की लाभुक संगीता कुमारी पिता प्रमोद भुइयाँ, किरण कुमारी पिता राजू कुमार, चंदा कुमारी पिता सत्येंद्र प्रसाद, सीमा कुमारी पिता अशर्फी भुइयाँ, बबिता कुमारी पिता प्रभू प्रसाद एवं अलीशा परवीन पिता कलीम मंसूरी ने आरोप लगाया था कि रमकंडा निवासी प्रियंका कुमारी ने सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना के तहत छात्राओं को दी जानेवाली राशि के भुगतान के बाद उनके खातों से राशि की निकासी के लिए उन्हें दिगभ्रमित कर अनावश्यक दबाव बनाया. इसके बाद राशि ले ली.
Also Read: गढ़वा का राजा पहाड़ी पर्यटकों को कर रहा आकर्षित, नये साल पर लगती है लोगों की भीड़
इस संबंध में पीड़ितों ने धोखाधड़ी के आरोपी के विरुद्ध संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं उपायुक्त गढ़वा को आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त शेखर जमुआर ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, रंका को आरोपी के विरुद्ध तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था.
उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व रमकंडा निवासी लाभुक प्रमिला कुमारी एवं नाजिया खातून ने रमकंडा निवासी मनोज प्रसाद पर राशि गबन करने एवं धोखाधड़ी के मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रंका को शिकायत पत्र दिया था. उसके विरूद्ध भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है.