मेराल. मेराल थाना क्षेत्र के चेचरिया पंचायत के मुखिया पति राजेन्द्र चौधरी पर पंचायत के खोलरा गांव की एक महिला के साथ दुष्कर्म का आरोप है. इस मामले में पीड़िता के आवेदन पर मेराल थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इसके बाद पुलिस अग्रेतर कारवाई कर रही है. विदित हो कि इस घटना के बाद महिला ने कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था. इसके बाद उसे रविवार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला चेचरिया पंचायत के ही खोलरा गांव की रहनेवाली है. यद्यपि इस मामले में मुखिया पति का कहना है कि यह मामला पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है. उन्हें फंसाकर परेशान करने के लिए यह आरोप लगाया गया है. क्या था मामला महिला के आवेदन के मुताबिक वह बुधवार को किसी किसी काम से अपने घर के पीछे गयी थी, उसी दौरान मुखिया पति राजेन्द्र चौधरी के द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किया. संयोग से उसी समय पीड़िता के पति वहां पहुंच गये और उन्होंने मौके पर ही मुखिया पति को पकड़ लिया. पकड़ने के बाद राजेंद्र उसके पति के साथ मारपीट कर भाग जाने में सफल रहा. थाना में दिये आवेदन में कहा गया है कि उक्त घटना को लेकर रविवार को गांव में पंचायती बुलायी गयी थी. परं राजेंद्र पंचायत में शामिल नहीं हुआ. इधर वह पीड़िता के पति की हत्या की धमकी दे रहा है. इसके बाद पीड़िता ने प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है