पुलिस-ग्रामीणों के झड़प मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी, सात गिरफ्तार

पुलिस-ग्रामीणों के झड़प मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी, सात गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 9:46 PM

गढ़वा थाना क्षेत्र के करमडीह मोड़ के पास फोरलेन सड़क पर टेंपो व पिकअप वाहन की टक्कर में दो छात्रों की हुई मौत के बाद पुलिस तथा ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इधर पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त करने एवं पुलिस पर पथराव करने के मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जबकि गढ़वा बीडीओ नरेंद्र नारायण के आवेदन पर 20 नामजद व 700 अज्ञात लोगों के खिलाफ गढ़वा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस मामले में गिरफ्तार लोगों में गढ़वा थाना क्षेत्र के जुटी गांव निवासी अंतू विश्वकर्मा, दिलीप कुशवाहा, ढोटी गांव निवासी शंकर रजक, जाटा गांव निवासी अखिलेश कुमार, तेनार गांव निवासी विशाल कुमार गुप्ता, टंडवा मोहल्ला निवासी राकेश कुमार और नारायणपुर गांव निवासी जितेंद्र कुमार राम शामिल हैं. प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद उपरोक्त लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि फोरलेन बाइपास में जाटा क्रॉसिंग के पास हुई इस घटना में 20 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी की दर्ज की गयी थी. इनमें से पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. शेष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. अज्ञात लोगों में भी पहचान कर उनके खिलाफ पुलिस कारवाई करेगी.

क्या था मामला : मंगलवार को अपराह्न 1.30 बजे गढ़वा फोरलेन बाइपास में जाटा क्रॉसिंग के पास आरएन टैगोर स्कूल के बच्चे को ले जा रही एक टेंपो को सड़क पार करने के दौरान एक पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी थी. इसमें दो बच्चोें की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. जबकि टेंपो चालक सहित पांच बच्चे घायल हो गये हैं. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पिकअप में आग लगा दी और फोरलेन बाइपास को जाम कर दिया. इस दौरान सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर उग्र ग्रामीणों ने हमला कर दिया. पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया, गढ़वा एसपी सहित पुलिस अधिकारियों व जवानों के साथ भी झड़प हो गयी. बाद में पुलिस ने बल प्रयोग कर ग्रामीणों को तितर-बितर किया था. इसमें कई ग्रामीण भी चोटिल हो गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version