गढ़वा में नाबालिग की आत्महत्या मामले में तीन पर प्राथमिकी दर्ज

लेकिन उसका व्यवहार नहीं सुधरा और उसकी पुत्री का मोबाइल नंबर तथा फोटो लोगों में बांट देने की धमकी देकर उसके साथ गलत करता था. घटना के दिन वह जब अंबिकापुर अपना इलाज कराने गई थी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2024 5:52 AM

गढ़वा : गढ़वा के बरडीहा थाना क्षेत्र के लेभरी गांव में दो जनवरी को 10वीं की छात्रा द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में मृतका की मां ने चार जनवरी को बरडीहा निवासी मनीष विश्वकर्मा पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने बरडीहा थाना में मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई की गयी है. इस संबंध में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा गया है कि गत मोहर्रम त्योहार के समय जुलूस के दौरान मनीष कुमार विश्वकर्मा ने उसकी बेटी को दबाव देकर देर रात तक अपने साथ रखा था.

इसका पता चलने पर मनीष के माता एवं पिता से शिकायत की गयी थी. लेकिन उसका व्यवहार नहीं सुधरा और उसकी पुत्री का मोबाइल नंबर तथा फोटो लोगों में बांट देने की धमकी देकर उसके साथ गलत करता था. घटना के दिन वह जब अंबिकापुर अपना इलाज कराने गई थी. वहीं पता चला कि उसकी पुत्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतका की मां ने मनीष विश्वकर्मा के साथ उसकी मां एवं पिता, तीनों को अपनी पुत्री की मृत्यु का जिम्मेवार बताते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

Also Read: गढ़वा : एक महीने में उखड़ने लगी नौ करोड़ की सड़क का गार्डवाल का प्लास्टर

Next Article

Exit mobile version