उपायुक्त के कार्यालय किचेन में लगी आग, फ्रीज व सोफा जला

उपायुक्त के कार्यालय किचेन में लगी आग, फ्रीज व सोफा जला

By Prabhat Khabar News Desk | April 2, 2024 8:16 PM

मंगलवार की दोपहर करीब करीब चार बजे समाहरणालय स्थित डीसी शेखर जमुआर के कार्यालय के किचेन में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. इससे एक फ्रीज तथा सोफा जल गया. आगजनी में कोई हताहत नहीं हुआ है. घटना के वक्त डीसी लंच पर अपने आवास गये थे. कार्यालय कर्मी कार्यालय व आसपास ही थे. इसी दौरान डीसी के चेंबर के अंदर स्थित किचेन से अचानक धुआं निकलने लगा. धुआं देखकर कार्यालय कर्मी दौड़ कर अंदर गये, तो देखा कि आग लगी है. वे लोग अग्निशामक यंत्र से आग बुझाने का प्रयास करने लगे. इसी दौरान दमकल को भी सूचना दी गयी. 15 मिनट के अंदर दमकल भी वहां पहुंच गया, तब जाकर आग पूरी तरह से बुझाया गया. इस संबंध में डीसी शेखर जमुआर ने कहा कि इस घटना में फ्रीज जल गया है. वहीं सोफा का कुछ हिस्सा भी जला है.

अफरा-तफरी का माहौल : समाहरणालय में आग लगने की सूचना के बाद परिसर में कुछ देर के लिये अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. समाहरणालय परिसर में संचालित विभिन्न विभाग के कर्मी और अपमे काम से समाहरणालय आये ग्रामीणों की भीड़ लग गयी थी. आग की सूचना के बाद एसपी दीपक पांडेय, डीडीसी पशुपतिनाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता मतियस विजय टोप्पो, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय सहित अन्य अधिकारियों ने भी वहां पहुंच कर जायजा लिया.

Next Article

Exit mobile version