23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वज्रगृह में अचानक बजने लगा फायर सेफ्टी अलार्म, अफरा-तफरी

वज्रगृह में अचानक बजने लगा फायर सेफ्टी अलार्म, अफरा-तफरी

गढ़वा. गढ़वा जिला मुख्यालय के कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर स्थित वज्रगृह में अचानक सायरन बजने लगा. इससे अफरा-तफरी मच गयी. करीब आधा घंटे तक लगातार सायरन बजने की वजह से काफी दूर तक इसकी आवाज सुनायी देती रही और सनसनी फैल गयी. बताया गया कि दोपहर बाद करीब 12:30 बजे से एक बजे तक सायरन बजता रहा था. इस दौरान यह आशंका भी हुई कि वज्रगृह में रखे इवीएम (गढ़वा व भवनाथपुर विधानसभा चुनाव) से कहीं छेड़छाड़ का तो प्रयास नहीं किया जा रहा है. इधर लगातार बज रहे सायरन से प्रशासनिक अधिकारी भी सकते में आ गये, जबकि वज्रगृह के पास डेरा डाले झामुमो व भाजपा सहित अन्य पार्टियों के समर्थक भी हतप्रभ रह गये. खबर फैलते ही काफी संख्या में झामुमो और भाजपा के समर्थक बड़ी संख्या में स्ट्रांग रूम के पास जुट गये. इस दौरान जिला प्रशासन को मौके पर सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ानी पड़ी. प्रत्याशियों और समर्थकों के बीच सायरन बजने की वजह को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगायी जाने लगी. तकनीशियन ने सायरन बंद किया : करीब आधे घंटे बाद फायर सेफ्टी के तकनीशियन ने आकर सायरन बंद कराया. बताया गया कि यह वज्रगृह में फायर सेफ्टी के लिए लगाया गया अलार्म था, जो किसी तकनीकी खामी की वजह से बज उठा था. निर्वाची पदाधिकारी को लिखित जानकारी दी : इधर इस संबंध में फायर एंड सेफ्टी हाउस गढ़वा के जयकिशोर पांडेय ने निर्वाची पदाधिकारी गढ़वा विधानसभा को इस संबंध में लिखित जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि वज्रगृह मे लगे फायर अलार्म में संख्या सात व आठ वाला अलार्म कुछ तकनीकी कारणों से बार-बार बजने लगा था. तकनीकी टीम ने उसे दुरूस्त कर दिया. इसके साथ ही फायर अलार्म के लिए एक तकनीकी व्यक्ति को वहां नियुक्त किया गया है. प्रत्याशियों ने कहा उच्चस्तरीय जांच हो : मिथिलेश गढ़वा विधानसभा के झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर ने मामले को बेहद गंभीर बताते हुए इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. उन्होंने अपने समर्थकों से सतर्क रहने को कहा है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया वाल पर लिखा – सायरन क्यों बजा, इसके पीछे की सच्चाई सामने आनी चाहिए. यह तकनीकी खराबी है या कुछ और, यह प्रशासन को स्पष्ट करना होगा. भइया जी कुछ करामात तो नहीं कर रहे : भानु भाजपा के भवनाथपुर प्रत्याशी भानु प्रताप शाही ने सोशल मीडिया फेसबुक पर लिखा कि गढ़वा वज्रगृह में इवीएम सिटी बजा रहा है, क्या समझा जाये, भइया जी कुछ बालू की तरह करामात तो नहीं कर रहे हैं, प्रशासन से मिलकर. आगे उन्होंने लिखा कि अधिकारी भइया जी के झांसे में न आयें, उनकी कहानी खत्म, अपने को कहानी नहीं बनायें कृपया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी का बयान इस संंबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सोशल मीडिया एक्स पर अपना बयान जारी कर कहा है कि कुछ तकनीकी खामी से वज्रगृह के बाहर लगा फायर अलार्म आवाज करने लगा था. सक्षम पदाधिकारियों एवं प्रत्याशी निर्वाचन अभिकर्ता की मौजूदगी में तकनीशियन ने खराबी ठीक कर ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें