भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में पांच घायल
भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में पांच घायल
गढ़वा थाना क्षेत्र के उड़सुगी गांव के कुसमहा टोला में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में महिला सहित पांच लोग घायल हो गये. इनमें दुखन विश्वकर्मा, उसकी पत्नी सीमा देवी, लक्ष्मण विश्वकर्मा, सत्येंद्र विश्वकर्मा एवं अजय विश्वकर्मा शामिल हैं. इसमें दुखन विश्वकर्मा तथा लक्ष्मण विश्वकर्मा को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. दुखन विश्वकर्मा ने आरोप लगाया है कि सूर्यदेव उरांव, रोहन उरांव, ब्रह्मदेव उरांव, नरेश उरांव व राजू उरांव उसकी केवाला जमीन को अपनी जमीन बताकर उसके साथ अक्सर विवाद करते हैं. इसी बात को लेकर गांव में कई बार पंचायती भी हुई. इसके बाद भी वे लोग नहीं माने. इसके बाद सरकारी अमीन को बुलाकर नापी भी करायी गयी तथा उसमें खूंटा गड़ी की गयी. इसके बावजूद दूसरे पक्ष के लोगों ने उसे नहीं माना. इसके बाद थाने में दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया गया. लेकिन सोमवार को उक्त भूमि को अपना बताकर फिर विवाद करना शुरू कर दिया गया. इसका विरोध करने पर एकजुट होकर उ़के साथ मारपीट की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है