गढ़वा : गढ़वा जिले में शुक्रवार की शाम जारी रिपोर्ट में पांच नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले है़ं जबकि छह मरीज ठीक होकर वापस घर लौट गये है़ं इस प्रकार गढ़वा जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 577 हो गयी है़ इसमें से 402 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस लौट गये हैं. जबकि 175 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज जिले के विभिन्न कोविड अस्पताल में किया जा रहा है.
इधर शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में समाहरणालय के डीआरडीए की एक महिला कर्मी भी संक्रमित पायी गयी है़ डीआरडीए कर्मी के संक्रमित पाये जाने के बाद शनिवार को समाहरणालय के ए भवन के निचले तल्ले को सेनेटाइज्ड किया गया़ इसमें डीआरडीए कर्मियों के कमरों के अलावा, निदेशक का कमरा, मनरेगा सेल, पंचायती राज विभाग, उपविकास आयुक्त कार्यालय आदि शामिल है.
साथ ही समाहरणालय के बड़ी संख्या में कर्मियों ने अपना कोरोना जांच के लिये सैंपल दिया़ उल्लेखनीय है कि समाहरणालय के कई कर्मी संक्रमित हो चुके है़ं कुछ कर्मी संक्रमित होने के बाद ठीक होकर वापस काम पर भी लौट गये है़ं शिक्षा विभाग, निबंधन विभाग, कृषि विभाग, उपायुक्त के गोपनीय कार्यालय, डीआरडीए, समाज कल्याण विभाग आदि के कर्मी संक्रमित हो चुके है़.