भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में पांच लोग घायल
भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में पांच लोग घायल
मझिआंव थाना क्षेत्र के सोनपुरवा गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक पक्ष के पांच लोग घायल हो गये. घायलों में स्वर्गीय राम लखन चौधरी का पुत्र सूरजमल चौधरी, उसका भाई नंदू चौधरी, नागेंद्र चौधरी, उसकी पत्नी कुंती देवी एवं उसकी बहन चैनपुर थाना क्षेत्र के बरांव गांव निवासी राजेंद्र चौधरी की पत्नी सुकनी देवी शामिल हैं. इसमें सूरजमल चौधरी एवं उसकी बहन सुकनी देवी को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. सूरजमल चौधरी ने आरोप लगाया कि उसके चाचा जयश्री चौधरी ने उसका पिता बनकर अपने बेटे को नकली केवाला कर दिया था. इसी बात को लेकर न्यायालय में दोनों के बीच मामला चल रहा था. इस बात को लेकर सोमवार को पंचायत होने वाली थी. इससे पहले ही दूसरे पक्ष के कामेश्वर चौधरी, महेश्वर चौधरी, सुनील चौधरी, दिलीप चौधरी, अरुण चौधरी, सुदीप चौधरी, अनिल चौधरी, अजीत चौधरी, विकास चौधरी, प्रभा देवी व रंभा देवी ने मिलकर उक्त लोगों के साथ मारपीट कर दी. इसके बाद उसे घर से बाहर निकलने नहीं दिय जा रहा था. किसी तरह घायलों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए मझिआंव स्वास्थ्य केंद्र भेजा. वहां प्राथमिक उपचार के बाद सूरजमल चौधरी एवं उसकी बहन सुकनी देवी को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया गया कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मझिआंव थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहां पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. समाचार लिखे जाने तक दूसरे पक्ष के लोग गढ़वा सदर अस्पताल नहीं पहुंचे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है