खलिहान में रखा धान का पांच हजार बोझा जलकर राख

खलिहान में रखा धान का पांच हजार बोझा जलकर राख

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 8:21 PM

हरिहरपुर. ओपी क्षेत्र अंतर्गत चौबे मझिगावां में खलिहान में रखे 10 किसानों के 20 एकड़ खेत का लगभग 5000 बोझा जल कर राख हो गया. मिली जानकारी के अनुसार चौबे मझिगावां के मुख्य बस्ती से सटे नदियापर नामक स्थान पर उमाकांत चौबे के खलिहान में किसानों ने सामूहिक रूप से खलिहान बनाकर बड़े पैमाने पर धान का बोझा व पशु चारा (पुआल) रखा था. अनुमान लगाया जा रहा है कि अज्ञात लोगों ने खलिहान में आग लगा दी है. आगजनी की सूचना मिलते ही हरिहरपुर ओपी प्रभारी सफीउल्लाह अंसारी व एसआइ आरके पांडे ने दमकल की टीम को बुलाया. करीब सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.पर तब तक काफी नुकसान हो चुका था. खलिहान में किसान उमाकांत चौबे का आठ एकड़, सुरेंद्र नाथ चौबे चार बीघा, सत्यनारायण चौबे व सियेंदू चतुर्वेदी तीन बीघा, संतोष चौबे दो एकड़, कमलेश कुमार चौबे दो बीघा, पारस मिस्त्री चार बीघा, लाल मुनि यादव व नंदू रजवार का दो-दो बीघा, राजेश्वर कन्हार व घूरन पासवान, देवंती देवी व भागरतिया देवी सहित कई बटाईदार व मजदूरों का भी धान का बोझा व पुआल जल गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version